27.1 C
New Delhi
July 1, 2025
अभी-अभी

मझगाँव के गुड़गाँव बालु घाट में अवैध बालु उठाव कर दुगनी दामों पर बेचा जा रहा है

मझगाँव:मझगाँव प्रखण्ड में बालु माफियाओं हौसला बुलंद है। सुबह से देर रात तक अवैध बालु का उठाव कर सरकार के राजस्व का नुकसान कर रहे है। हालांकि समय – समय पर सीओ अरुण कुमार मुंड़ा व पुलिस प्रशासन छापेमारी करने के लिए बालु घाटों का दौरा करते रहे हैं। लेकिन खबरी लाल के द्वारा इन्हें बहुत ही सफलता मिली है ।इसी क्रम में  महीने के आखिरी सोमवार व अंतिम दिन में सादमसाई बालु घाट से अवैध बालु  उठाव करते हुए  अंचल निरिक्षक दिलीप सरकार व ए.एस.आई नरेश शाह पुलिस दल के साथ एक ट्रेक्टर को जब्त कर लिया ।  बताया जा रहा है कि सादमसाई, कंटाबिला, गाड़ासाई, गुड़गांव आदि बालु घाटों में प्रत्येक दिन  छोटी – बड़ी वाहन अवैध उठाव कर बालु माफिया बरसात के सीजन में दुगनी दामों पर बेच रहें है।
 थाना प्रभारी अकील अहमद ने बताया कि सोमवार दोपहर को गुप्त सुचना पर अंचल निरिक्षक दिलीप सरकार व मझगांव पुलिस ने स्थल पहूँचक एक सोनालिका ट्रेक्टर को जब्त किया है। अंचल निरिक्षक दिलीप सरकार ने जानकारी दी कि जिला खनन विभाग को इस संदर्भ में सूचना दे दी गई है । आगे की कार्रवाई जिला खनन द्वारा की जाएगी ।

Related posts

Apple Watch 3: Release Date, Price, Features & All The Latest News

Azad Khabar

छत्तीसगढ़: कोरिया में हाथियों का आतंक

आजाद ख़बर

A Home So Uncluttered That It Almost Looks Empty

Azad Khabar

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक