15.1 C
New Delhi
November 24, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ स्‍वास्‍थ्‍य

गहन जन स्वास्थ्य सर्वे, लोगों से ली जाएगी जानकारी: डॉक्टर वीरांगना सिंकु

मझगाँव : 24 नवम्बर से 28 नवम्बर से गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह की शुरूआत हुई । इस सर्वे के तहत सहिया, एएनएम एवं सीएचओ लोगों के घर जाकर कोविड-19 तथा अन्य संबंधित बीमारी का विस्तृत ब्यौरा का संकलन करेंगे। इसके तहत घर-घर जाकर 40 प्लस,गर्भवती,टीकाकरण से छुटे बच्चे, गैर संचारी रोग, नफ्लुएंजा, खांसी, बुखार आदि का सर्वे किया जाएगा। साथ ही लोगों को आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की पहल भी की जाएगी। यह अभियान 28 नवम्बर तक चलेगा। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र स्थित सभागार कक्ष में प्रभारी डॉ वीरांगना सिंकु ने इसकी जानकारी दी। साथ ही बैठक कर ”गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह” के सफल क्रियान्वयन के लिए कई महत्वपूर्ण बिदुओं पर चर्चा की गई।

डॉक्टर सिंकु ने बताया कि इस दौरान 24 नवम्बर से 30 नवम्बर तक ए.एन.एम अपने अपने क्षेत्र में कैम्प लगाकर स्वास्थय जाँच करेगी । बैठक में यूनिसेफ के डुबराज विरुवा,बड़ा बाबु सागर झा,रश्मि तुबीड, दीपक नायक, सहित ए.एन.एम व सहिया मौजूद थे।

Related posts

चाण्डिल गोलचक्कर में प्रशासन ने की अलाव की व्यवस्था

आजाद ख़बर

माताजी आश्रम में श्रीश्री योगेश्वरी आनंदमयी सेवा प्रतिष्ठान के ट्रस्टी,संचालन समिति और भक्तजनों के बीच अपराह्न 2 बजे एक जरुरी बैठक हुई

आजाद ख़बर

भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलिप महतो ने श्राद्धकर्म में किया सहायता

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक