मझगाँव : 24 नवम्बर से 28 नवम्बर से गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह की शुरूआत हुई । इस सर्वे के तहत सहिया, एएनएम एवं सीएचओ लोगों के घर जाकर कोविड-19 तथा अन्य संबंधित बीमारी का विस्तृत ब्यौरा का संकलन करेंगे। इसके तहत घर-घर जाकर 40 प्लस,गर्भवती,टीकाकरण से छुटे बच्चे, गैर संचारी रोग, नफ्लुएंजा, खांसी, बुखार आदि का सर्वे किया जाएगा। साथ ही लोगों को आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की पहल भी की जाएगी। यह अभियान 28 नवम्बर तक चलेगा। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र स्थित सभागार कक्ष में प्रभारी डॉ वीरांगना सिंकु ने इसकी जानकारी दी। साथ ही बैठक कर ”गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह” के सफल क्रियान्वयन के लिए कई महत्वपूर्ण बिदुओं पर चर्चा की गई।
डॉक्टर सिंकु ने बताया कि इस दौरान 24 नवम्बर से 30 नवम्बर तक ए.एन.एम अपने अपने क्षेत्र में कैम्प लगाकर स्वास्थय जाँच करेगी । बैठक में यूनिसेफ के डुबराज विरुवा,बड़ा बाबु सागर झा,रश्मि तुबीड, दीपक नायक, सहित ए.एन.एम व सहिया मौजूद थे।