28.1 C
New Delhi
July 1, 2025
देशराज्यस्‍वास्‍थ्‍य

चापाकल के अभाव में इस गांव के लोग नदी की पानी पीने को हैं मजबुर: झारखंड

रैहान अख्तर (ब्यूरो चीफ कोल्हान)

मझगाँव: चापाकल के अभाव के कारण कुमरिता पंचायत के राजस्व गांव जलडीहा के लोग कंगीरा नदी का पानी पीने को मजबुर हैं । पानी की समस्या के कारण इस गांव में अपनी बेटी को ब्याहने से भी लोग कतराते हैं।

ग्रामीण कहते हैं, शादी या अन्य समारोह तो दूर पीने के पानी के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है। यहां के लोगों को कंगीरा नदी की बहती गंदी पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ रही है। ग्रामीण कई बार जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से पानी की समस्या दूर करने के लिए गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला।

सरोजनी नायक,गीता देवी और मन्दाकिनी देवी कहती हैं, सुबह उठते ही तसला लेकर पानी के लिए नदी घाट जाना पड़ता है जहां काफी भीड़ लगी रहती। पानी के लिए पानी का लाईन लगकर अपना पाली का इंतजार करना पड़ता। जिससे पानी भरकर घर में लाकर सुरक्षित रखते हैं।

———

मुख्य सड़क से लगभग आधा किलोमीटर दूर में बसा हैं यह राजस्व गाँव…

अंधारी से कुमारडुँगी जाने वाली पोखरिया नदी से व मुख्य सड़क से आधा किलोमीटर दूर में वर्षों से लोग बसे थे। पेयजल को लेकर परेशान हैं यहाँ के ग्रामीण ।

———–

कंगीरा नदी से बहती पानी से बुझाते हैं प्यास स्वंय और जानवरों को भी पिलाते हैं पानी…

गांव वाले बताते हैं कि अपने लिए व जानवरों को पानी पिलाने के लिए इसी कंगीरा नदी से पानी की व्यवस्था करते हैं । यह प्रतिदिन का रूटीन है।

————

1..हम ग्रामीण वर्षों से पानी की किल्लत झेल रहे हैं। हमें पानी के लिए नदी से व्यवस्था करनी पड़ती है ।

गीता देवी गृहिणी जलडीहा गाँव

2..हमारे गाँव में चापाकल नहीं होने के कारण पीने की पानी की समस्या के चलते रिश्तेदार आते नहीं है । हमारे गाँव में चापाकल या सोलर जलमीनार बनना चाहिए ।
अस्मिता नायक जलडीहा

Related posts

झारखंड: COVID19 से प्रभावित राज्य में 24 में से 15 जिले

आजाद ख़बर

एआईडीएसओ ने मनाया 67वाँ स्थापना दिवस

आजाद ख़बर

झारखंड की हेमंत सरकार मात्र 9 महीने में ही विफल होती नजर आ रही है: अमर कुमार

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक