मझगाँव: ओड़िशा के रायरंगपुर ग्राम थाना क्षेत्र बदामपहाड़ गांव से मझगाँव थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में एक आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी अकील अहमद ने बताया कि आरोपी शेख आबिद अली व उनके परिवार के विरुद्ध उसकी पत्नी ने जनवरी माह 2020 में मामला दर्ज कराया था। महिला ने बताया था कि उसके ससुराल वाले दहेज को लेकर हमेशा उनके साथ मारपीट करते हैं। मामला दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था। मंगलवार को आरोपी पति को ओड़िशा के जशीपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया।