November 15, 2025
राज्यस्‍वास्‍थ्‍य

शनिवार और रविवार को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा: झारखंड

राज्य में शनिवार और रविवार को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान राज्य के सभी जिलों में रैपिड एंटीजेन के जरिए एक लाख चालीस हजार लोगोंकी जांच की जायेगी। इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके अलावा सभी जिलों में आरटीपीसीआर और टूनेट की भी नियमित जांच जारी रहेगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला ने सभी जिलों के उपायुक्तों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है। उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि जो लोग दूसरे प्रदेशों से लौटे हैं या जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री है उनका अनिवार्य रूप से जांच की जाए।
दो दिनों का विशेष जांच अभियान रांची, रामगढ़, लोहरदगा, खूटी, बोकारो, हजारीबाग और जमशेदपुर में चलेगा, जबकि शेष जिलों में जांच अभियान केवल एक ही दिन चलेगा।

Related posts

पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के एक सौ नब्बे मामले: झारखंड

आजाद ख़बर

आजसु के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो सैकड़ों चार पहिये वाहनों की काफिला के साथ सरायकेला रवाना

आजाद ख़बर

आज झारखंड के अखबारों की सुर्खियां

Zamir Azad

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक