मझगाँव: समाजसेवी सह उपमुखिया रुशदुस सलाम के नया थाना प्रभारी अमीर हमजा के आगमन पर व तत्कालिन थाना प्रभारी अकील अहमद की विदाई लेकर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह रुशदुस सलाम की अध्यक्षता में शुरू किया गया। इस अवसर पर मझगाँव थाना के तत्कालिन थाना प्रभारी अकील अहमद को रुशदुस सलाम के द्वारा शॉल व बुकें भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं नए थाना प्रभारी अमीर हमजा के आगमन पर शाल ओढ़ा कर स्वागत किया गया। पूर्व थाना प्रभारी अकील अहमद ने मौके पर कहा कि मझगाँव के लोग अच्छे हैं। काफी सहयोग मिला, हमेशा याद रहेंगे।
उपमुखिया रुशदुस सलाम ने कहा कि अकील अहमद का कार्यकाल काफी बेहतर रहा है। अकील अहमद कभी थाना प्रभारी के रूप में मझगाँव प्रखण्ड के लोगों के साथ बरताव नहीं किये, बल्कि एक बड़े भाई बन कर किसी भी मामले को सुलझाने का काम किया है। मझगाँव प्रखण्ड के लोगों के सहयोग में हमेशा खड़े रहने वाले पदाधिकारी के रूप में अपनी छवि बनाई है। नए थाना अमीर हमजा से भी क्षेत्र के लोग उम्मीद रखी है कि इसी तरह का सहयोग के साथ कार्य करेंगे। यहां की जनता का भरपूर सहयोग रहेगा। नये थाना प्रभारी अमीर हमजा ने भी लोगों को विश्वास दिलाया कि उनके सहयोग से ही क्षेत्र का विकास और आपराधिक मामले को सुलझाने का कार्य करेंगे। लोगों से अपील भी की कि आप मुझे सहयोग करें, मझगाँव पुलिस आपके सहयोग में हमेशा तत्पर रहेगा।