28.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़राज्यस्‍वास्‍थ्‍य

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दो डॉ.पदस्थापित लेकिन नदारद,अस्पताल की हालत भी दयनीय: चाण्डिल झारखंड

फणीभूषण टुडू  (संवाददाता चांडिल)

मरम्मती की वाट जोह रहा चावलीबासा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

चाण्डिल : चाण्डिल प्रखंड अन्तर्गत एन एच 33 सड़क किनारे चावलीबासा पर स्थित एक मात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आदेश पाल के भरोसे इलाज चलता है।चावलीबासा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दो डॉ.पदस्थापित है, लेकिन नदारद रहते है।मालूम हो कि एनएच 33 सड़क पर बुंडू से लेकर जमशेदपुर काली मंदिर तक एक मात्र चावलीबासा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है जो पाँच पंचायत के मरीज ईलाज कराने आते हैं।लेकिन अस्पताल का ही खास्ता हाल है,अस्पताल भवन काफी जर्जर अवस्था में है।छत का रोड निकल गया है।कभी भी अस्पताल धराशायी हो सकता है।अस्पताल के जर्जर भवन से स्वास्थ्य कर्मी भी डरे सहमे रहते है।

आपको बता दें कि आयें दिन एनएच 33 पर छोटी बड़ी सड़क दुर्घटनाएं होते रहती है।दुर्घटना में घायलों को इलाज के लिए चांडिल स्वास्थ्य केन्द्र या तो जमशेदपुर भेजना पड़ता है।जमशेदपुर कि दूरी अधिक होने के कारण दुर्घटना में कोई घायलों की जान भी जा चुका है।स्वास्थ्य विभाग चावलीबासा अस्पताल पर ध्यान देकर सुचारु रूप से संचालित रखेंगी तो एनएच 33 के दुर्घटना में घायलों का तत्काल इलाज एवं चौका क्षेत्र के सुदुरवर्ती गांवों के गरीब लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सकता है।

Related posts

नीमडीह में हुआ राजीवगांधी पंचायती राज संगठन की कोल्हान स्तरीय सम्मेलन

आजाद ख़बर

पत्रकार राकेश मिश्रा के माता इंद्राणी देवी का निधन: पोटका

श्री श्याम कला भवन चांडिल में मनाया जाएगा नव वर्ष

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक