28.1 C
New Delhi
September 26, 2023
क्षेत्रीय न्यूज़ राज्य विवाद

नौकरानी घर से 3 साल की बच्ची को लेकर हुई फरार: झारखंड

रैहान अख्तर (ब्यूरो चीफ कोल्हान)
बच्ची को काफी ढूँढने पर नहीं मिली, परिजनों का हाल है बेहाल…

मझगाँव: घर में काम करने के लिए रखी महिला ने चार माह बाद चुपके से तीन साल की बच्ची को लेकर हो गई फरार । महिला का नाम सावित्री तिरिया है और गांव विषकट्टा पँचायत तरतरिया की रहने वाली है। आरोपी महिला चार माह से काम कर रही थी और पूरी तरह से विश्वसनीय बनी हुई थी। तीन साल की बच्ची रौशनी बालमुचू की माँ राजश्री बालमूचू ने जानकारी दी कि घर में काम करने वाली सावित्री तिरिया लगभग चार माह पूर्व मझगाँव चौक में भटक रही थी । उन्होंने बताया कि पति घर से झगड़ा कर निकाल दिया । उस पर दया कर घर में रखा । कल यानि सोवार करीब चार बजे बच्ची को लेकर कहीं निकल गई । नातेदार- रिश्तेदारों में खोजने पर नहीं मिला । पति और जेठानी बिषकट्टा गाँव गये हुए हैं । अभी तक जानकारी नहीं मिली है । पति के आने के बाद थाना में लिखित शिकायत की जाएगी । साथ ही लोंगो से अपील की है कि जिस किसी भी सज्जन को औरत और बच्ची दिखे कृप्या सूचना देने की बात कही है ।

Related posts

गरीब, असहाय और जरूरतमंदों के मदद के लिए सामने आए हैं स्थानीय नेता

आजाद ख़बर

झारखंड से अखबारों की सुर्खियां

गौरांगकोचा में होने वाले दिसोम बाहा को स्थगित किया गया

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक