23.1 C
New Delhi
November 9, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ विवाद

बेटी दामाद से परेशान वृध न्याय की आस में पहुँचा SSP के पास

चाणक्य कुमार साह  (संवाददाता गोलमुरी जमशेदपुर)

जमशेदपुर : टेल्को थाना अंतर्गत प्रेम नगर रोड नंबर 1 के रहने वाले और टाटा मोटर्स के रिटायर्ड कर्मी इंद्रमणि मिश्रा ने अपने दो दामाद एवं अपनी दो बेटियों पर मारपीट कर जबरन घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित बुजुर्ग ने एसएसपी को पत्र देकर शिकायत की है। शिकायत में इंद्रमणि मिश्रा ने बताया कि उनकी चार बेटियां हैं उन्होंने उनकी शादी काफी पहले कर दी है। इनमें से बड़ा दामाद विनोद कुमार चतुर्वेदी एवं तीसरे नंबर के दामाद राजन उपाध्याय उनके घर में ही रह रहे हैं। दोनों ही उनके घर हड़पने के लिए उनके साथ मारपीट करते हैं एवं दुर्व्यवहार भी करते हैं। इंद्रमणि मिश्रा का आरोप है कि उनके रिटायरमेंट के बाद उनका सारा रुपया दोनों दामाद ने हड़प लिया एवं उनकी पत्नी के सारे जेवर भी मारपीट कर छीन लिए। 20 मार्च 2020 को दामाद एवं बेटी की हरकतों से दुखी होने के कारण उनकी पत्नी की भी मृत्यु हो गई। इसके बाद दोनों दामाद ने मिलकर उन्हें पहले से भी ज्यादा प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसमें बड़े दामाद विनोद कुमार चतुर्वेदी एवं उसके दो पुत्र अमित कुमार एवं चंदन कुमार भी साथ देने लगे। इनके साथ राजन उपाध्याय एवं दोनों बेटियों ने भी इन्हें प्रताड़ित किया। घर में रहने वाले भाड़ेदार को भी निकाल कर अपने परिचित को उस घर में जगह दे दी। परेशान होकर इंद्रमणि मिश्रा पिछले कुछ दिनों से अपने गांव गोपालगंज में रह रहे थे। 17 दिसंबर को जमशेदपुर आने पर उनसे उनके दामाद पोते व बेटियों ने मारपीट की और उनके पास मौजूद सात हजार छीन लिए। अब रिटायर्ड टाटा मोटर्स कर्मी ने एसएसपी से उन्हें वापस घर दिलाए जाने की गुहार लगाई है और दोनों दमाद, बेटियों व पोतों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Related posts

चांडिल में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर निधि समर्पण संग्रह कार्यक्रम चलाया गया

आजाद ख़बर

चार लाख रुपए के फलों के कैरेट पूरी तरह से जलकर नष्ट

आजाद ख़बर

पुलिस को चकमा देकर फरार पुजारी भवतोष शर्मा के हत्या के आरोपी को पुलिस ने फिर से दबोचा

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक