28.1 C
New Delhi
September 19, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर अपने प्राणों की आहुति देने वाले राम कोठारी एवं सन्त कोठारी की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

अभिजीत सेन (संवाददाता पोटका)

पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर पंचायत के हल्दीपोखर उड़ीसा रोड में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर अपने प्राणों की आहुति देने वाले राम कोठारी एवं सन्त कोठारी की याद में प्रतिवर्ष समिति द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है जिसमें उनके बलिदानों को याद करते हुए उनके सत्य व त्याग के रास्ते में चलने का संकल्प लेते हैं समिति के लोग साथ ही साथ विश्व हिंदू प्रचारक के रूप में स्वामी विवेकानंद को भी इस बार याद किया गया वहीं सभी ने स्वामी विवेकानंद के पद चिन्ह एवं उनके आदर्शो पर चलने का निर्णय लिया मुख्य अतिथि के रूप में अरुणा सारंगी उपस्थित रहे. वहीं सूरज मंडल ने कहा कि समिति राम मंदिर के निर्माण में अपने प्राणों की आहुति दिए हैं हम उन्हें आज याद कर रहे हैं कार्यक्रम को सफल बनाने में शुभम बोस, मोना राय, सूरज मंडल, लालटू दास, घनश्याम मंडल, सूरज साहू, संस्कार एकघरा , सूरज मोदक, मुकुल गुप्ता, विकी दास, जय देव मंडल, मोनू कुमार, राजू गोप, चंचल मंडल, शिवा नायक, दुलाल गोप, बादल गोप, पप्पू गोप, रिक चटर्जी, उत्पल बोस , प्रणय राजपूत, प्रकाश बागती , अरुणा सारंगी आदि उपस्थित रहे

Related posts

जिप सदस्य द्वारा उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम से मांग रखी गई

आजाद ख़बर

सीआरपीएफ ने सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत किया मेडिकल कैंप का आयोजन

पिता के हत्यारे बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक