31.1 C
New Delhi
October 25, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़संस्कृतिस्‍वास्‍थ्‍य

कोरोना काल बाद जुंबा डांस करते मनाया क्रिसमस

नवीन प्रधान (ब्यूरो चीफ सराईकेला)

कोरोना महामारी के कारण लोगों के जीवन में ठहराव सा हो गया था ,लेकिन अब जब धीरे-धीरे महामारी का प्रकोप कम हो रहा है तो लोग अब सामान्य जीवन की ओर लौट रहे हैं, सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित फिट एंड फैट जुंबा फिटनेस सेंटर में लोगों ने जुंबा डांस करते हुए क्रिसमस सेलिब्रेट किया और एक दूसरे को बधाइयां दी.कोरोना महामारी के बाद अब कई अच्छी तस्वीरें लोगों के जीवन से जुड़ी सामने आ रही है ,प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस क्रिसमस के मौके पर फैट एंड फिट जुंबा फिटनेस सेंटर में लंबे अरसे बाद एक साथ लोगों ने मिलकर क्रिसमस सेलिब्रेट किया, अनूठे अंदाज में यहां लोगों ने फिटनेस को अपनाते हुए जुंबा डांस के जरिए खुद को फिट रखते हुए दूसरों को भी फिट रहने का संदेश दिया, इस मौके पर यहां सेंटर के संचालक ओम प्रकाश के द्वारा क्रिसमस के कटिंग किया गया और एक दोस्त बधाइयां दी गई ,आयोजित क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही जिन्होंने डांसिंग करते हुए क्रिसमस मनाया.

Related posts

आस उन्हीं की जिन्हें लोग कहते झोला छाप

आजाद ख़बर

सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

आजाद ख़बर

हाथी से मृत के परजनों से मिले विधायक सविता महतो, किया आर्थिक सहयोग

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक