32.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़राज्य

एक ऐसा बेघर परिवार जो प्लास्टिक घेरकर रहने को है मजबुर: झारखंड

रैहान अख्तर (ब्यूरो चीफ कोल्हान)

मझगाँव: ग्राम पँचायत मझगाँव के अख्तर अली अपनी पत्नी व छः बच्चों के साथ प्लास्टिक घेरकर व प्लास्टिक की छावनी बनाकर रहने को मजबुर हैं । अख्तर अली एक गरीब और लाचार व्यक्ति है जो टीना से डिबरी बनाकर हाट बाजार ले जाकर सौ- डेढ़ सौ रुपये की रोजगार कर घर परिवार का पालन-पोषण करते हैं । अख्तर अली ने भाष्कर को बताया कि अब सरकार के द्वारा सभी घरों को बिजली मिलने से ये धंधा भी मंदा पढ़ गया है । अब खाने को लाले पड़ गये हैं ऐसी स्थिति में भीख माँगने की स्थिति पैदा हो गई है । मजबुरी ये है कि प्लास्टिक घेरकर और प्लास्टिक की छावनी डालकर एक ही जगह सब चौकी व जमीन में सोते हैं । पहाड़ी क्षेत्र व सुनसान जगह होने के कारण साँप व जहरीले कीड़े- मकौड़े का भय बना रहता है । यदि सरकार परिस्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री आवास की व्यवस्था करते तो परेशानी दूर होगी ।

Related posts

संजीव सरदार ने पोटका विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनाने का संकल्प लिया

आजाद ख़बर

चांडिल डैम पुल में बाइक दुर्घटनाग्रस्त, बाइक सवार युवक घायल

अकाउंट से बीएसएफ जवान के गायब हुए 30000/- रु

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक