30.1 C
New Delhi
July 2, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

विधायक ने किया दो पीसीसी सड़क का उद्घाटन

जगन्नाथ चटर्जी  (संवादाता चांडिल)

चांडिल: शनिवार को ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने सिंहभूम कॉलेज चांडिल में करीब सात लाख की लागत से बनकर तैयार पांच सौ फीट सड़क का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया, और ईचागढ़ प्रखंड के हाइतिरुल में भी पांच सौ फिट पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। चांडिल में बने यह सड़क एनएच 32 से सीधे कॉलेज केंपस तक है। विधायक सविता महतो ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से कॉलेज आ रहे हो वाले विद्यार्थियों को चलने में किसी भी तरह का कोई दिक्कत नहीं होगी। विधायक ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में कॉलेज कैंपस में स्थित जर्जर छात्रावास का रिपेयरिंग का काम बहुत जल्द विधायक निधि से कराया जाएगा। सड़क उद्घाटन के अवसर पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कू, काब्लू महतो, संजय महतो, ओमप्रकाश लायक, बुद्धेश्वर मार्डी, पप्पू वर्मा, सुदामा हेंब्रम, राहुल वर्मा सहित झामुमो के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

विधायक सविता महतो ने किया 39 लाख की लागत से बने सात पीसीसी सड़क का उद्घाटन

संजय सेठ ने शून्यकाल के दौरान लोकसभा में उठाया मामला

अमिताभ चटर्जी ने फिर से दीया मानवता का परिचय

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक