17.1 C
New Delhi
November 24, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

विधायक ने किया जामडीह में बंदोबस्ती जमिन पर्चा का वितरण

जगन्नाथ चटर्जी  (संवादाता चांडिल)

चांडिल: एनएच 32 चौड़ीकरण के कारण निमडीह प्रखंड के जामडीह गांव के कई लोगों का घर और जमीन पूरी तरह से सड़क चौड़ीकरण के कारण अधिग्रहण किए जाने के बाद उन सभी परिवारों के उपर रहने के लिए संकट आ गया था। सी समस्या को ध्यान में रखते हुए निमडीह के सिओ जयवंती देवगम की उपस्थिति में विधायक सविता महतो के द्वारा कुल दस परिवार को वनदोबसती पट्टा के तहत दो डिसमिल जमीन का सरकारी पर्चा दिया गया। विधायक सविता महतो ने कहा पूरी तरह से सड़क चौड़ीकरण के कारण जमीन चले जाने से इन लोगों को रहने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पढ़ता था। अब इन लोगों को वन पट्टा मिल जाने से काफी सहूलियत होगी। इस दौरान वहां उपस्थित 80 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया। इस मौके पर नीमड़ी के वीडियो मुकेश कुमार सीओ जयवंती देवगन झामुमो के केंद्रीय सदस्य काब्लू महतो, पप्पू वर्मा, संजय महतो, जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश लायक, झामुमो के जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्डी, राहुल वर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related posts

दर्दनाक सड़क हादसे में जवान की मौत

आजाद ख़बर

छोटा लुन्ती गाँव के नीचे साई में पीने की पानी की समस्या: कुमारडुँगी

इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में साइड पुशअप जम्प के लिए अपना नाम रजिस्टर कर विश्व में पहला रिकॉर्ड बनाने वाले जुगसलाई निवासी मिस्टर बलदीप सिंह

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक