जगन्नाथ चटर्जी (संवादाता चांडिल)
चांडिल: मकर संक्रांति के दिन से लगने वाली चांडिल स्थित एनएच 33 सुवर्णरेखा नदी के किनारे एतिहासिक जायदा मेले में रविवार को हजारों की भीड़ उमड़ी। मेले को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे। रविवार सुबह से ही लोग दूर दराज से हजारों की संख्या में जयदा मेला पहुंचे थे। मेला में पहुंचे लोगों ने मेला में प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना की तथा मेले में अपनी जरूरत के मुताबिक सामग्री की खरीदारी की। प्रशासन के द्वारा होटल एवं बिजली झूला के लगाने की अनुमति नहीं दिए जाने से जायदा शिव मंदिर के महंत श्री केशवानंद सरस्वती ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष उतना मेले में भीड़ नहीं रहा। सोमवार को जायदा मेले का समापन हो जाएगा।