31.1 C
New Delhi
June 8, 2023
क्षेत्रीय न्यूज़ राजनीति विवाद

पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही सड़क का निरीक्षण किया

मझगाँव: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र मझगांव के बेनीसागर से घोबाघोबीन तक 10 किलोमीटर के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जो चुनाव पूर्व शिलांयास किया गया सड़क बन रहा है बहुत ही घटिया किस्म का जो क्षेत्र के मुख्य सड़कों को लेकर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से आज दिल्ली में मिलकर अपनी बातों को रखेंगे। साथ ही केंद्रीय रेल मंत्री से भी रेल संबंधी कुछ विषय को लेकर मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि बुजूर्गों को रेल किराया में रियायत के साथ-साथ अन्य सुविधा उपलब्ध कराने जो वर्तमान समय में नहीं मिल पा रहा है। इस सम्बन्ध में बड़कुंवर गागराई दिल्ली के लिए रवाना हो गए और रविवार के ही शाम को दोनों केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करेंगे। पूर्व मंत्री रवाना होने से पहले कहा कि मझंगांव विधानसभा उनका कर्म क्षेत्र है और वर्तमान में जनप्रतिनिधि के कार्यों को बहुत पैनी नजर से देख रहे हैं। प्रयास होगा की समस्याओं का समाधान अपने स्तर से करेंगे। जिसमें क्षेत्र की जनता का सहयोग आवश्यक होगा।

Related posts

SDP रक्तदान कराते हुए टीम संघर्ष परिवार ने अपना 184 एवं 185 वा SDP रक्तदान के आंकड़े को पूर्ण किया

झारखंड:परेशान लाभुक लॉकडाउन की स्थिति में भूखे मरने के लिए विवश हो रहे

आजाद ख़बर

विभागीय प्रतिनिधि पलटू मंडल नारायणपुर गांव के संकीर्तन में शामिल हुए

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक