अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)
पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर पंचायत भवन में 14 फरवरी पुलवामा हमला में शहीदों के सम्मान में शौर्य यात्रा समिति द्वारा एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है समिति द्वारा पर्याप्त प्रचार प्रसार करने के बाद आज प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शौर्य यात्रा समिति द्वारा लगभग 300 प्लस यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है।
आपको बता दें कि आज शौर्य यात्रा समिति द्वारा पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर पंचायत भवन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता के आयोजन के दौरान समिति के अध्यक्ष सूरज मंडल ने कहा कि 14 फरवरी पुलवामा हमला में शहीद जवानों को याद करते हुए उनके सम्मान में समिति द्वारा एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें पोटका और राजनगर प्रखंड के सैकड़ों युवा रक्तदान करेंगे और शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम करेंगे इसको लेकर समिति के सदस्यों द्वारा कमर कस ली है और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।