
जगन्नाथ चटर्जी (संवादाता चांडिल)
चांडिल: अनुमंडल क्षेत्र में बढ़ती आग लगी घटना को देखते हुए आजसू नेता चंदन वर्मा ने चिंता जताते हुए प्रशासन से चांडिल अनुमंडल के चारों प्रखंड पर दमकल का इंजन व्यवस्था करने का मांग किया। उन्होंने कहा है कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही जगह जगह पर आग लगने की घटना चालू हो गई है। उन्होंने प्रशासन से आग लगी की घटना से त्वरित निपटने के लिए चांडिल, नीमडीह, कुकड़ू व ईचागढ़ प्रखंड में दमकल के इंजन की व्यवस्था करने का मांग किया है। उन्होंने प्रशासन से फायर ब्रिगेड का नंबर चौक चौराहे व सार्वजनिक जगह पर अंकित करने का मांग किया है जिससे आग लगी की घटना होने पर लोग तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित कर सकें।