फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)
चाण्डिल: चाण्डिल प्रखंड क्षेत्र के चावलीबासा पंचायत भवन में बुधवार को बैठक की। बैठक में सेविकाओं ने कहा गया कि वर्ष 2020 में दाल, गुड़ चावल व मुगफली दिया गया है।जबकि मार्च में किसी पंचायत में पोषाहार भी नहीं दिया है।समय पर नियमित रूप से पोषाहार नहीं मिलने व गुणवत्ता पूर्ण पोषाहार नहीं मिलने से सेविका व सहायिकाओं में नाराजगी है।बैठक में सेविकाओं एवं सहायिकाओं संघ ने कहा कि नियमित व गुणवत्ता पूर्ण पोषाहार मिलने पर ही पोषाहार लेगें। मौके पर शुकुन्तला महतो,मीना सिंह,रूनु मिश्रा,लक्ष्मी महतो,प्रमिला महतो ,रीता कुमारी,निशा देवी आदि उपस्थित थे।