24.1 C
New Delhi
November 21, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

15 मार्च से-19 मार्च तक सिंहभूम कॉलेज चाण्डिल में कैडेटों का पाँच दिवसीय कैम्प का आयोजन

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल:  एनसीसी की ‘बी’ एवं ‘सी’ सर्टिफिकेट परीक्षा के मद्देनजर 15 मार्च से-19 मार्च तक सिंहभूम कॉलेज चाण्डिल में कैडेटों का पाँच दिवसीय कैम्प आयोजित होगी ।यह कैम्प 37 झारखंड बटालियन एनसीसी जमशेदपुर की और से आयोजित होगी ।विदित हो कि बी और सी सर्टिफिकेट परीक्षा के लिए कैडेटों को एक कैम्प में भाग लेना अनिवार्य होता है।कोविड-19 में इस साल एक भी कैम्प नहीं हो पाने के कारण अब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है ताकि कैडेट एनसीसी की परीक्षा में सम्मिलित हो सके ।कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ0 सुनील मुर्मू ने जानकारी देते हुये बताया कि कैम्प में मुख्य रूप से कैडेटों को एनसीसी की बी और सी सर्टिफिकेट परीक्षा की तैयारी कराई जायेगी । इस कैम्प में 100 से अधिक कैडेटों के शामिल होने की संभावना है ।कोविड को ध्यान में रखते हुए कैडेटों को कैम्प में ठहरने की अनुमति नहीं होगी ।वे प्रतिदिन प्रात: 8:00बजे रिपोर्ट करेंगे और शाम पाँच बजे तक कैम्प की गतिविधियों में संलग्न रहेंगे ।कैम्प के दौरान कैडेटों को सबेरे का रिफ्रेशमेंट और शाम का चाय के अलावा दिन का भोजन दिया जायेगा ।

Related posts

बड़ा लुन्ती का टोला कुदासाई के लोग आज भी खेत के मेड़ो पर चलकर मुख्य सड़क पहुँचते हैं

आजाद ख़बर

मझगाँव में नया थाना प्रभारी का स्वागत, तत्कालिन थाना प्रभारी की विदाई

आजाद ख़बर

हरेलाल महतो को केंद्रीय सचिव बनाये जाने पर दी शुभकामनाएं

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक