न्यूज़ डेस्क दिल्ली
पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मी जोरों पर है, 27 मार्च को पहले चरण की वोटिंग होने जा रही हैं। सभी तैयारियां अतिम चरण में हैं। पश्चिम बंगाल में इस बार किसकी सरकार बनेगी, इसको लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है। पहले चरण के मतदान से पहले कराए गए एक जाने-माने अखबार के पोल को माने तो में बंगाल में एक बार फिर ममता बनर्जी की सरकार बनती दिखाई पड़ रही है, पर उसे पिछले चुनावों की तुलना में कई सीटों के नुकसान का अनुमान भी लगाया जा रहा है। इसके अलावा उसके वोट शेयर में भी 2.8 प्रतिशत की गिरावट आने की बात कही जा रही है।
टीएमसी को 160 सीटें मिलने का अनुमान
ओपनियन पोल में कुल 294 विधानसभा सीटों में से टीएमसी को 160 सीटें मिलने का अनुमान है। 5 साल पहले हुए चुनाव के मुकाबले टीएमसी को 51 सीटों का नुकसान नजर आ रहा है। टीएमसी को 2016 के चुनाव में यहां 211 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं, 2016 के विधानसभा चुनाव में महज तीन सीटों पर जीत हासिल करने वाली बीजेपी को इस चुनाव में 112 सीटें मिलने का अनुमान है। उसे 109 सीटों का लाभ मिलता नजर आ रहा है।
BJP के वोट शेयर में 27.2 फीसदी की बड़ी बढ़त
पोल के अनुसार, टीएमसी के वोट शेयर में 2.8 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान है। 2016 के चुनाव में यह 44.9 फीसदी था, जो 2021 के चुनाव में 42.1 प्रतिशत होने का अनुमान है। वहीं, बीजेपी के वोट शेयर में 27.2 फीसदी की बड़ी बढ़त का अनुमान है। 2016 में जहां यहां 10.2 फीसदी था, वहीं 2021 में यह 37.4 फीसदी रहने का अनुमान है।
कांग्रेस-वामदलों को सबसे ज्यादा नुकसान
सर्वे के मुताबिक, इस बार के चुनावों में कांग्रेस और वामदल गठबंधन को सबसे अधिक नुकसान होने का अनुमान है। 2016 चुनाव में जहां उन्हें 76 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, वहीं इस बार उन्हें 22 सीटें मिलने का अनुमान है। इस तरह उन्हें 54 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है।