28.1 C
New Delhi
September 19, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ विवाद

सबर परिवार का आंकड़ा ज्यादा दिखा कर वर्षों से किया जा रहा था अनाज घोटाला

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका के सैकड़ों सबर परिवारों को जब पीटीजी के तहत चावल का वितरण करने डाकिया योजना के तहत टीम गांव पहुंचता है तो सबर परिवार चावल वितरण करने वाले एवं इसकी देखरेख करने वाले वीरेंद्र कुमार पंडित को एक बात जरूर पूछते हैं कि साहब चीनी, नमक एवं किरासन तेल कब मिलेगा वितरण पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार पंडित का कहना है कि हमें सिर्फ चावल बांटने ही मिलता है चीनी एवं किरासन तेल नमक आदि वितरण करने की बात होगी तो मैं जरूर दूंगा वही सबर परिवारों को किरासन तेल नमक मिले ना मिले मगर फरवरी 2021 को प्रत्येक राशन कार्ड धारियों को डेढ़ लीटर किरासन और 1kg नमक जरूर मिल गया है धरातल पर सच्चाई भले जो भी हो मगर सबर परिवारों को उनका अधिकार नहीं मिल पा रहा है उन्हें न तो चीनी किरासन तेल एवं नमक मिल पा रहा है इनका कहना है की गर्मी के दिनों में तेज बारिश के कारण कई दिनों तक बिजली नहीं आती तो हम सब अंधेरा में ही रहते हैं हम सबों को जंगल किनारे जंगली जानवरों से बचने के लिए किरासन तेल की आवश्यकता तो जरूर पड़ती है.

डाकिया योजना में डाका

पोटका में सबर परिवार का आंकड़ा ज्यादा दिखा कर वर्षों से किया जा रहा था अनाज घोटाला डाकिया योजना के तहत पोटका में कुल 429 सबर परिवार हैं मगर जब वीरेंद्र कुमार पंडित को वितरण करने के लिए दिया गया तो पहले महीना जनवरी 2021 से लेकर अप्रैल 2021 तक 402 ही परिवार सामने आए बाकी 27 परिवार का कहीं अता पता नहीं है यानी 27 कार्ड फॉल्स बनाकर किया जा रहा था अनाज घोटाला

 

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

गाँव गणराज्य लोक समिति कोल्हान का हुआ पुनर्गठन

हरेलाल महतो को केंद्रीय सचिव बनाये जाने पर दी शुभकामनाएं

आजाद ख़बर

एआईएसडीओ ने प्राचार्य को महाविद्यालय से जुड़े नौ सूत्री समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक