24.1 C
New Delhi
November 11, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

झारखंड प्रदेश मुस्लिम विकास मंच ने निशुल्क मास्क का वितरण किया गया

तनबीर आलम  (संवादाता मझगांव)

मझगांव : झारखंड प्रदेश मुस्लिम विकास मंच के संस्थापक व अध्यक्ष शकील अहमद युथ प्रदेश प्रभारी आमिर राशिद के निर्देशानुसार आज मझगांव मुख्य चौक और बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई बैंक के पास संगठन की ओर से कोविड-19 को देखते हुए निशुल्क मास्क का वितरण किया गया। जिसमें युथ प्रदेश संगठन मंत्री इरशाद अहमद ने कहा कि हमारे देश में कोरोना का दूसरे स्टेप महामारी से जूझ रहा इसके बचाव के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा, संगठन हर क्षेत्र से सरकार का गाइडलाइन पालन करने के लिए खड़े हैं कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाना और 2 गज की समाजिक दूरी का पालन हमेशा करते रहना चाहिए। संगठन की और से 520 निशुल्क मास्क वितरण करते हुए आगे संगठन की ओर से खिदमत के लिए फिर से हाजिर होंगे
संस्थापक व अध्यक्ष जनाब शकील अहमद जी का संगठन के सभी पदाधिकारियों के लिए निर्देश हर कार्यक्रम पर कोविड-19 का सरकार की ओर से गाइडलाइन का पालन करना है जिससे हमारे संगठन का नाम रोशन हो सके। मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष मोहम्मद जसीमउद्दीन अमजद, संगठन मंत्री एजाज अहमद, महासचिव मोहम्मद शाहरुख, नवाब हुसैन, मोहम्मद अतील, तौसीफ, मोहम्मद अरबाज, मोहम्मद शाहिद उपस्थित थे।

Related posts

कोरोना महामारी को राज्य आपदा सूची में शामिल करने की मांग: झारखंड

आजाद ख़बर

215.93 एकड़ भूमि पर वृक्षारोपण होगी शुरु: झारखंड

आजाद ख़बर

दिव्यांग के लिए ट्राई साइकिल बाल विकास परियोजना कार्यालय से व्यवस्था कराई गई

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक