जगन्नाथ चटर्जी (संवादाता चांडिल)
चांडिल। ईंचागढ़ प्रखंड के जारगोडीह मे हाथी के द्वारा मारे गए मृतक के परिजनों से शनिवार को विधायक सविता महतो उनके घर जाकर परिजनों से मिले एवं ढांढ़स बंधाया। इस दौरान विधायक ने निजी स्तर पर मृतक की पत्नी को सुखा राशन व आर्थिक सहयोग किया। इस दौरान विधायक ने रेंजर को गांव बुलाकर झुंड से बिछड़े हाथी को तत्काल क्षेत्र से भगाने का निर्देश दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक व रेंजर से हाथी का समस्या का स्थाई समाधान का मांग किया। ग्रामीणों ने हाथी प्रभावित गांवों मे पूर्व से बना हाथी भगाओ दस्ता को सक्रिय करने, दस्ता को नियमित भूगतान करने, टार्च, पटाखा आदि देने का मांग किया। मालूम हो कि बीते दिनों जारगोडीह मे हाथी ने 58 बर्षीय रामकृष्ण महतो को पटक कर जान से मार दिया था। मौके पर रेंजर शशि प्रकाश रंजन, राधारमण ठाकुर, मुकेश महतो, थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, मुखिया पंचानन पातर, हरेन महतो सहित झामुमो के कई कार्यकर्ता उपस्थित