फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)
चाण्डिल। जिन दुकानों व होटलों के आगे नाली जाम रहेगी तथा बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े रहेंगे उन दुकानों एवं होटल संचालकों के खिलाफ करवाई की जाएगी। सरायकेला- खरसावां जिले के चांडिल में बुधवार को चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन ने चांडिल मुख्य बाजार एवं डैम रोड में जाम की समस्या को लेकर जागरूकता अभियान चलाया।अभियान में चांडिल नगर व्यवसाय समिति के सदस्य भी शामिल थे। अभियान के दौरान एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने दुकानदारों एवं होटल संचालकों को हिदायत दिया जिन-जिन दुकानों व होटलों के आगे नाली जाम रहेगी तथा बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े रहेंगे उन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा सरकारी नाले के ऊपर से दुकानदार अपने सामानों और छज्जो को हटा ले। अन्यथा अगली बार चेतावनी नहीं सीधे कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने दुकानदारों से कहा कि अपने दुकानों के आगे डस्टबिन तथा साफ- सफाई रखें। इसके अलावे सरकारी नाला को अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया। नाली साफ- सफाई करने वाले सफाई कर्मियों को एसडीपीओ ने अपनी ओर से आर्थिक मदद किया। इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, चांडिल सीओ प्रणव अम्बष्ठ, थाना प्रभारी शंभू शरण दास, झामुमो नेता सुखराम हेम्ब्रम, नगर व्यवसाय समिति के अध्यक्ष नितेश वर्मा,नवीन पंसारी, बॉबी जालान, सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी,मुखिया घासीराम मानकी, पूर्व मुखिया सुजीत हांसदा,दीपक वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।