
सार्थक कुमार(ब्यूरो चीफ)
मधेपुरा सोमवार से नहाय खाय के साथ जितिया पर्व चालू हो रहा हैं। इसमें वर्त में महिलायें उपवास रखती हैं। मान्यता के अनुसार इससे पुत्र की आयू बढ़ती है । यह पर्व इस बार 28 से 30 सितंबर तक मनाया जाएगा। संतान की लंबी आयु निरोग जीवन सुखी रहने की कामना से ये व्रत किया जाता है । 29 सितंबर को निर्जला व्रत और 30 सितंबर को व्रत का पारण किया जाएगा। इस व्रत को जिउतिया, जितिया, जीवित्पुत्रिका, जीमूतवाहन व्रत नाम से जाना जाता है। इस दौरान भगवान जीमूतवाहन की पूजा अर्चना किया जाता है ।