समाचार डेस्क दिल्ली
चक्रवाती तूफान जवाद के कारण ओडिशा और आंध्रप्रदेश के विभिन्न शहरों में यूजीसी-नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 की कल होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। भुवनेश्वर, गुनुपुर, कटक, पुरी, बह्मपुर और विशाखापट्टनम में परीक्षाएं टाली गई हैं।
Postponement of IIFT entrance exam in some cities pic.twitter.com/x0KDEtnWyF
— National Testing Agency (@DG_NTA) December 3, 2021
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने चक्रवाती तूफान जवाद के लिए रेड अलर्ट जारी होने के बाद यह कदम उठाया है। परीक्षाओं की नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएंगी। एजेंसी के नोटिस में कहा गया है कि ओडिशा और आंध्रप्रदेश के अन्य शहरों तथा देश के अन्य राज्यों में परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी।
Postponement of UGC NET exam in some cities pic.twitter.com/F7emOGocmQ
— National Testing Agency (@DG_NTA) December 3, 2021
एजेंसी ने ओडिशा, आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों में कल होने वाली भारतीय विदेश व्यापार संस्थान की वर्ष 2022-24 के एमबीए (आईबी) पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा भी टाल दी है। विजयवाड़ा, विशाखापट्टनम, भुवनेश्वर, संबलपुर, कटक, कोलकाता और दुर्गापुर में यह परीक्षा स्थगित की गई है। एजेंसी ने कहा है कि परीक्षा की नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।