16.1 C
New Delhi
November 21, 2024
कोविड-19 देश स्‍वास्‍थ्‍य

सरकार कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार: स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया

समाचार डेस्क दिल्ली (ज़मीर आज़ाद)

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि नए कोविड वैरियंट ओमिक्रॉन की चुनौती से निपटने के लिए कई एहतियाती उपाय किए गए हैं। लोकसभा में कल कोविड महामारी पर चर्चा के दौरान मांडविया ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में ओमिक्रॉन के दो मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें एक व्‍यक्ति दक्षिण अफ्रीका से आया है जबकि दूसरा स्‍थानीय व्‍यक्ति है। उन्होंने कहा कि दोनों संक्रमित व्‍यक्तियों के संपर्क का पता लगा लिया गया है।

इन सबका जीनोम सिक्‍वेंसिंग अभी चल रही है। भारत सरकार द्वारा राज्‍य सरकार को सभी आवश्‍यक सावधानियां बरतने का सुझाव दिया गया है, ताकि इस केस के द्वारा ओमिक्रोम वेरिएंट का संक्रमण आगे न बढे। एट रिस्‍क कन्‍ट्री से आ रही  फ्लाइट की सभी यात्रियों की आरटीपीसीआर टेस्टिंग की जा रही है। अभी तक 58 फ्लाइट से 16 हजार से अधिक यात्रियों की आरटीपीसीआर टेस्टिंग की गई है, जिसमें से 18 या‍त्री आरटीपीसीआर टेस्टिंग में पॉजिटिव पाए गए हैं और इन सबका जीनोम सिक्‍वेंसिंग चल रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जाए कि कितनों का वेरिएंट ओमिक्रोन है या नहीं।

Related posts

जमीनी स्‍तर पर प्रभावी पुलिस व्‍यवस्‍था के लिए उच्‍चस्‍तरीय पुलिस प्रौद्योगिकी मिशन का आह्वान

Zamir Azad

45 परिवार नदी के किनारे चुँआ बनाकर बुझाते हैं प्यास, गंदे पानी पीने को मजबूर

आजाद ख़बर

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आयुष्मान भारत की ‘1 करोड़वीं’ लाभार्थी के साथ बातचीत की

Azad Khabar

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक