समाचार डेस्क दिल्ली : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो की वाणिज्यिक इकाई 34 देशों के उपग्रहों का प्रक्षपेण कर अब तक पांच करोड़ 60 लाख अमरीकी डॉलर अर्जित कर चुकी है। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्यमंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने आज लोकसभा में यह जानकारी दी।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इसरो अबतक अपने बनाए गए 114 उपग्रह, छात्र द्वारा निर्मित 13 उपग्रह औऱ 34 देशों के 342 उपग्रहों का प्रक्षेपण कर चुका है।
उन्होंने बताया कि उपग्रह प्रक्षेपण के लिए 1991 से लेकर अब तक इसरो की वाणिज्यिक इकाई कई विदेशी कंपनियों के साथ करार कर चुकी है। ये सभी उपग्रह ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान-पीएसएलवी के जरिए प्रक्षेपित किए गए हैं।