27.1 C
New Delhi
November 23, 2024
देश राजनीति राज्य

दो प्रमुख गठबंधनों एनडीए और महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे का मसला अब भी नहीं सुलझ पाया: बिहार

राज्य के दो प्रमुख गठबंधनों एनडीए और महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे का मसला अब भी नहीं सुलझ पाया है। एनडीए में भाजपा, जदयू और लोक जनशक्ति पार्टी के बीच सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिये भाजपा के
प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल दिल्ली में हैं। वहीं, दो अन्य वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी और मंगल पांडेय भी दिल्ली पहुंच गये हैं, जहां शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत के बाद सीटों के बंटवारे को लेकर कोई अंतिम निर्णय आने की उम्मीद है। इधर,
महागठबंधन में राजद और कांग्रेस के बीच भी सीटों के तालमेल पर कोई फैसला नहीं हो पाया है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनता दल इस गठबंधन में वाम दलों को भी शामिल करना चाहता है। इसे लेकर सीटों के बंटवारे का मामला अभी फंसा हुआ है।
विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिये अधिसूचना कल जारी की जायेगी। इसके साथ ही नामांकन का कार्य भी शुरू हो जायेगा। इस चरण में विधानसभा की 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को वोट डाले जायेंगे। नामांकन पर्चे दाखिल करने की अंतिम तारीख आठ अक्टूबर है। वहीं, इनकी जांच नौ अक्टूबर को की जायेगी जबकि बारह अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं।

Related posts

म्यांमा की सैनिक सरकार ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की तीसरी समिति का प्रस्ताव किया खारिज

Zamir Azad

सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को कोरोना काल में पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए झारखंड शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रैपिड सर्वेक्षण कराएगा

आजाद ख़बर

हत्यारोपी के निशानदेही पर खेत के मेड़ में मिली 60 वर्षीय वृृद्ध की 12 दिन पुरानी सड़ी-गली लाश

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक