अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)
झारखंड युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पूर्वी सिंहभूम के गणेश सरदार, तेतला पोड़ा के मुखिया माधव हेम्ब्रम, झारखंड मुक्ति मोर्चा के सक्रिय सदस्य सपन कुमार मित्रा एवं मानिक सरदार ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया यह लोग मीडिया से बात करते हुए बताया कि पोटका विधानसभा में कुछ एक व्यक्ति विशेष से पार्टी चलाया जा रहा है जिससे हम सब आहत हैं जिसके कारण हम सब सामूहिक रूप से इस्तीफा दे रहे हैं. मगर झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर आज भी हम लोगों का आस्था हैं जिनके आदर्शों के कारण हम लोग पिछले 5 साल से झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े थे.
आपको बता दें कि हाता से टाटा जाने वाली मुख्य सड़क के बगल में स्थित इंपीरियल रिसॉर्ट में एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा के गणेश सरदार, माधव हेंब्रम, सपन कुमार मित्रा एवं मानिक सरदार ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है इस संबंध में इस्तीफा पत्र भी जिला अध्यक्ष को भेज दिया गया है हालांकि इन सबों का कहना है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर आज भी भरोसा, विश्वास व आस्था है और हम लोग शीर्ष को देख कर के ही झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण किए थे मगर पिछले 1 वर्षों से पार्टी में कुछ एक नेताओं का वर्चस्व बढ़ गया है जिसके कारण पार्टी के कई सदस्य नाखुश चल रहे हैं उसमें से हम लोग भी स्थिति को देखते हुए काफी नाराज हैं इसलिए हम लोग पार्टी के सदस्यता से इस्तीफा दे दिए हैं.