37.1 C
New Delhi
May 7, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ संस्कृति

31जनवरी को आदिवासी सेंगेल अभियान करेगी रेल रोड चक्का जाम

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: नीमडीह प्रखंड के पारकीडीह सिद्धु कान्हू फूटवॉल मैंदान में गुरुवार को आदिवासी सेंगेल अभियान के जिला संयोजक कालीपदो टुडू के अध्यक्षता में बैठक किया गया।इधर ईचागड़ प्रखंड के तामारी फूटवॉल मैंदान में भी सेंगेल अभियान के प्रखंड अध्यक्ष अभिराम हेम्ब्रम के अध्यक्षता में बैठक किया गया।जिसमें आदिवासी सेंगेल अभियान द्वारा आहूत 31 जनवरी 2021 को रेलरोड चक्का जाम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष विचार विमर्श एवं रणनीति बनाई गई।

आदिवासी सेंगेल अभियान इचागढ़ प्रखंड के अध्यक्ष श्री अभिराम हेंब्रम ने कहा सरना धर्म कोड को मान्यता के लिये 28 जनवरी तक सेंगेल अभियान द्वारा केन्द्र सरकार को अल्टीमेटम दिये थे। आगे उन्होंने कहा केन्द्र सरकार ने न तो सरना धर्म को मान्यता दिया और न ही वार्ता के लिये बुलाया। हम आदिवासी प्रकृति के पुजारी हैं व सरना धर्म मानते हैं।उन्होंने आदिवासीयों से आह्वान किया कि 31 जनवरी 2021 को अधिक से अधिक आदिवासी भाई बहन इस रेलरोड चक्का जाम कार्यक्रम में शामिल हों ताकि भारत सरकार हमारी धार्मिक भावनाओं को समझते हुए आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड को मान्यता अति शीघ्र दें।मौके पर देवेन्द्र बेसरा,भगीरथ हाँसदा,गणेश हाँसदा,कालीपदो टुडू,कालीपदो मुर्मू, उमेश चन्द्र टुडू आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

15 मार्च से-19 मार्च तक सिंहभूम कॉलेज चाण्डिल में कैडेटों का पाँच दिवसीय कैम्प का आयोजन

हमारा देश गांव में बसा है, गांव हमारे और हमारे देश की पहचान है

आजाद ख़बर

बिहार में सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शॉपिंग माॅल, पार्क, उद्यान एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेंगे

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक