फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)
मांदर के थाप पर जमकर थिरके शिक्षक व शिक्षिकाएं
चाण्डिल: चाण्डिल प्रखंड क्षेत्र के स्वरणरेखा डैम स्थित रिसट में संथाल समाज के माचेद् आखड़ा झारखंड दिसोम के शिक्षक शिक्षिकाओं का वनभोज सह मिलन समारोह रविवार को आयोजन हुआ। वनभोज सह मिलन समारोह में मांदर के थाप पर जमकर थिरके शिक्षक व शिक्षिकाएं।समारोह को सम्बोधित करते हुये शिक्षक सुदामा बास्के ने कहा संथाल समाज के शिक्षकों का एक मात्र उद्देश्य है कि हमारे समाज में जो शिक्षा के क्षेत्र में अभी भी पिछड़ा हैं।हम सभी शिक्षक होने के नाते समाज के बच्चों को शिक्षा तो देगें ही ।साथ ही साथ जाति धर्म से ऊपर उठकर उन गरीब तबके के बच्चों को भी सही व गुणवत्ता शिक्षा देगें यही शिक्षक समुदाय का उद्देश्य है।मौके पर कुनाराम सोरेन,सुदामा बास्के,हर प्रसाद मुर्मू,शिवनाथ मांझी,धनाई मांझी,रमेश चन्द्र मांझी,रूगुन बेसरा,सुनिल मुर्मू,कृष्णा चन्द्र बेसरा,अरूण सोरेन,सहित कोई शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थे।