35.1 C
New Delhi
April 30, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

बीमार के उपचार के लिए इलाज की व्यवस्था कराई गई: पोटका

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड स्थित आसनबनी पंचायत के बीरग्राम निवासी – छुटू सिंह के 12 वर्षीय पुत्र – अमर सिंह पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहा था, जो विगत कुछ दिनों से और भी ज्यादा हो गया। ग्रामीणों ने भी ईलाज में मदद पंहुचाने के लिये सहयोग के हाथ बढ़ाये  चंदा एकत्रित किये, वहि सुचना पाकर पोटका के जिप सदस्या प्रतिमा रानी मंडल के निदेश पर मनसा राम मंडल (आसनबनी) मरीज के घर पँहुच कर यथाशीघ्र अपने स्तर से गाड़ी का प्रबंध कर एम्.जी.एम्. जमशेदपुर में एडमिट कर चिकित्सकीय प्राथमिक जाँच तथा उपचारें करवा कर मरीज की गंभीरता को देखते हुये जरुरी सारी कागजाते प्रस्तुत कर रिम्स अस्पताल रेफर करवाया गया।

तकनिकी कारणों से सरकार द्वारा संचालित निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा के – 108 नंबर के एम्बुलेंस व्यवस्थापक से बात नहीं हो पाई अनेको प्रयाश के बावजूद जब संपर्क नहीं हुआ तो निजी बाहन से ही मरीज को उनके परिवार वालों के साथ राँची रिम्स अस्पताल ले जाया गया तथा एडमिट करवाया गया, अभी त्वरित उपचार जारी है।

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

संथाल समाज को सशक्त करने को लेकर माझी बाबाओं की हुई बैठक

आजाद ख़बर

विभिन्न गांव में आयोजित हरि कीर्तन में शामिल हुए विधायक

26 जनवरी को लेकर अनुमंडल कार्यालय में हुई शांति समिति की बैठक

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक