सार्थक कुमार(ब्योरो चीफ)
मधेपुरा इस बार मतदाताओं की मौज हैं उन्हें जमके खिलाई जा रही भोज। लोग परेशान हैं वे किधर जाये सब तरफ एक से बढ़कर एक दावत खिलाया जा रहा हैं। बिहार में पंचायत चुनाव का बिगुल बच चुका है ऐसे में जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों के मतदाताओं को तरह-तरह के प्रलोभन देने की जुगत में लग गये हैं। यह प्रलोभन मतदाताओं को रिझाने के लिए किया जा रहे हैं । ऐसे में चुनाव आयोग मामलें का कितना संज्ञान लेगी यह देखना काफी दिलचस्प होगा । वही कहीं मिठाई बाँटकर मन मीठा करने की कोशिश की जा रही हैं तो कहीं जूस पीला के मतदाताओं में जोश डाला जा रहा हैं। जो भी हो लेकिन एक बात पंचायत चुनाव में तो साफ दिख रहा है जनता मौज में हैं। क्योंकि वे जानते है ये मौका उन्हें पांच साल के बाद मिलेगा। विदित हो की राज्य में पंचायत चुनाव हो रहे हैं जिसमे मुखिया, समिति, जिला परिषद,वार्ड सदस्य और सरपंंच पद के लिए चुनाव का होना है।