33.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

जमीनी विवाद के निपटारे के लिये थाना में प्रत्येक बुधवार जनता दरबार लगाया जाएगा : मझगांव

 

तनवीर आलम (संवादाता मझगांव)  मझगांव थाने में थाना दिवस के मौके पर प्रत्येक बुधवार को जमीन विवाद संबंधित निपटारे के लिए बैठक आयोजित की जाएगी। जिसकी शुभारंभ बुधवार कर दिया है। थाना प्रभारी विकास दुबे ने बताया प्रत्येक बुधवार थाना दिवस मनाया जाता है। जिसमें मझगांव पुलिस व अंचल कर्मी द्वारा मिलकर जमीन विवाद संबंधित समस्या को हल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मझगांव थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर आए दिन विवाद व हत्या जैसी घटनाएं होते रहती है। इससे छुटकारा दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। पहला बैठक में विभिन्न गांवों से दर्जनों ग्रामीण पहुंचकर  बुधवार को 11 बजे के बाद दो  फरियादी की जमीन संबंधी विवादों को सुलझाया। मौके पर उपस्थित बीडीओ सह सीओ जोसेफ कान्डुलना और मझगाँव थाना प्रभारी विकास दुबे ने बारी बारी से लोगों की समस्याओं से अवगत हुये और दस्तावेजों की जांच की। वहीं छोटी छोटी जमीनी विवाद गांव के ग्रामीण मुण्डा करेंगे।

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

आदिबासी कुड़मी समाज ने मनाया अन्याय दिवस

आजाद ख़बर

चार लाख रुपए के फलों के कैरेट पूरी तरह से जलकर नष्ट

आजाद ख़बर

पार्टी से नाखुश होकर कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा: पूर्वी सिंहभूम

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक