31.1 C
New Delhi
October 25, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़पर्यावरणराज्य

215.93 एकड़ भूमि पर वृक्षारोपण होगी शुरु: झारखंड

मझगाँव : मझगाँव प्रखण्ड के 12 पँचायत में बिरसा हरित क्रांति योजना के तहत 215.93 एकड़ में आम बागवानी योजना के लिए नर्सरी पौधे प्रखण्ड कार्यालय पहूँच गये हैं जिसका वितरण स्वंय प्रभारी कृर्षि पदाधिकारी सिरीप बास्के प्रत्येक पँचायतों में करवा रहे थे । प्रभारी कृर्षि पदाधिकारी सिरीप बास्के ने कहा की आम बागवानी किसान को स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से मजबूत बनाती है। मनरेगा के तहत होने वाले बिरसा हरित क्रांति योजना के तहत आम बागवानी का लाभ लाभुक किसान अधिक से अधिक उठाएं। जिससे प्रखंड क्षेत्र में  रोजगार सृजन के साथ पलायन पर रोक लग सके। आम बागवानी के पांच साल कि इस बिरसा हरित क्रांति योजना में हो रहे वृक्षारोपण में मझगाँव प्रखंड के विभिन्न गांव में 215.93 एकड़ भूमि पर वृक्षारोपण से  लोग रोजगार पाकर आत्मनिर्भर बनेंगे। उन्होंने कहा कि बंजर भूमि पर लोग जहाँ आम के फलों का लाभ उठायेंगे वहीं कुछ वर्षों के बाद पेड़ के खाली जगहों पर बागवानी का भी लाभ उठायेंगे ।

Related posts

जिप सदस्य द्वारा उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम से मांग रखी गई

आजाद ख़बर

रसूनचोपा के समीप ओडिसा के दो व्यापारियों से बंदूक की नॉक पर एक लाख सत्तर हज़ार की लूट

11000 वाट तार के आपस में टकराने से बत्तख फार्म में लगी आग

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक