अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)
पोटका प्रखंड अंतर्गत शंकर दा गांव के वृद्धा निर्मला भगत पति स्वर्गीय महेंद्रनाथ भगत वृद्धा एवं असहाय होने के कारण अपनी बेटी के घर काशीडी में रहा करती है लेकिन निर्मला भगत को जब 3 महीना से खदान मिलने का कोई गुंजाइश नहीं दिखी तो निर्मला भगत ने पोटका के जिप सदस्य प्रतिमा रानी मंडल पास पहुंचकर अपने दुखड़ा सुनाएं सुनते ही प्रतिमां रानी मंडल कार्रवाई करते हुए तुरंत विभाग से बात की तथा अभिलंब इस समस्या का समाधान करने के लिए विभाग को आग्रह की।
वही जिप सदस्य प्रतिमा रानी मंडल के आग्रह पर विभाग के निर्देश पर अपो बाद पुस्तिका में नाम दर्ज कर गरीब वृद्धा को खाद्यान्न का आवंटन किया गया खदानों पाते ही गरीब वृद्धा को बहुत खुश नजर आए गरीब वृद्धा ने चीप सदस्य प्रोतिमा रानी मंडल को दिल से धन्यवाद दी ऐसी ही बीते माह शंकर दा गांव की 80 वर्षों का वृद्ध डोमन गोप की फिंगरप्रिंट नहीं आने से हड्डियों नहीं मिल रहा था बाद में जिप सदस्य प्रतिभा रानी मंडल के पहल पर उन्हें भी अपवाद पुस्तिका के सहारे आमंत्रण दी गई थी।