31.1 C
New Delhi
October 25, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

जिप सदस्य ने की वृद्धा की मदद

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड अंतर्गत शंकर दा गांव के वृद्धा निर्मला भगत पति स्वर्गीय महेंद्रनाथ भगत वृद्धा एवं असहाय होने के कारण अपनी बेटी के घर काशीडी में रहा करती है लेकिन निर्मला भगत को जब 3 महीना से खदान मिलने का कोई गुंजाइश नहीं दिखी तो निर्मला भगत ने पोटका के जिप सदस्य प्रतिमा रानी मंडल पास पहुंचकर अपने दुखड़ा सुनाएं सुनते ही प्रतिमां रानी मंडल कार्रवाई करते हुए तुरंत विभाग से बात की तथा अभिलंब इस समस्या का समाधान करने के लिए विभाग को आग्रह की।

वही जिप सदस्य प्रतिमा रानी मंडल के आग्रह पर विभाग के निर्देश पर अपो बाद पुस्तिका में नाम दर्ज कर गरीब वृद्धा को खाद्यान्न का आवंटन किया गया खदानों पाते ही गरीब वृद्धा को बहुत खुश नजर आए गरीब वृद्धा ने चीप सदस्य प्रोतिमा रानी मंडल को दिल से धन्यवाद दी ऐसी ही बीते माह शंकर दा गांव की 80 वर्षों का वृद्ध डोमन गोप की फिंगरप्रिंट नहीं आने से हड्डियों नहीं मिल रहा था बाद में जिप सदस्य प्रतिभा रानी मंडल के पहल पर उन्हें भी अपवाद पुस्तिका के सहारे आमंत्रण दी गई थी।

Related posts

अस्वस्थ अवस्था में कान्दरवेड़ा के समीप सहायता की गुहार लगाती 22 वर्षीय युवती को देख लोगों में मची अफरा-तफरी

काली मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन संपन्न

आजाद ख़बर

इठर गाँव में शौचालय निर्माण में गड़बड़ी: झारखंड

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक