न्यूज़ डेस्क दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज असाधारण योग्यता के लिये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पाने वाले बच्चों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वर्ष के इस वर्ष के राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विशेष है, क्योंकि जिन्हें ये प्रदान किये जा रहे हैं उन्होंने कोरोना के कठिन समय में इसे अर्जित किया है।
“आप सभी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार जीतने की बहुत-बहुत बधाई। जब से आपको पता चला होगा कि आपका नाम इस पुरस्कार के लिए चुना गया है आपकी बेसब्री बढ़ गई होगी। आपके माता-पिता, दोस्त, टीचर्स वो सब भी आपके जितना ही एक्साइटेड होंगे। आपकी तरह मैं भी आपसे मिलने का इंतजार कर रहा था, लेकिन कोरोना की वजह से अभी हमारी वर्चुअल मुलाकात ही हो रही है। प्यारे बच्चो, आपने जो काम किया है, आपको जो पुरस्कार मिला है, वो इसलिए भी खास है क्योंकि आपने ये सब कुछ कोरोना काल में किया है। श्री मोदी ने कहा कि पुरस्कृत बच्चों की सफलता से कई लोग प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने कहा कि देश के अन्य
बच्चे जो इन्हें देख रहे हैं और पुरस्कृत बच्चों को सुन रहे हं, वे भी इनकी सफलता से प्रोत्साहित होंगे।”