25.1 C
New Delhi
October 25, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

सूंढ़ी समाज पोटका सह राजनगर के पूर्व सभापति बुद्धिजीवी सेवानिवृत्त शिक्षक उम्र 83 वर्ष निरोध चंद्र मंडल का निधन

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड अंतर्गत सरमौदा गांव के सूंढ़ी समाज पोटका सह राजनगर के पूर्व सभापति बुद्धिजीवी सेवानिवृत्त शिक्षक उम्र 83 वर्ष निरोध चंद्र मंडल का सुबह निधन हो गया।

आपको बता दें कि पोटका के सूंढ़ी समाज पोटका सह राजनगर के पूर्व सभापति सरमंदा गांव के बुद्धिजीवी सेवानिवृत्त शिक्षक निरोध चंद्र मंडल का आज सुबह निधन हो गया, वह 83 वर्ष के थे उचित चिकित्सा के लिए उनको कटक रेफर किया गया था वहां से लौटने के क्रम में उनका स्वर्गवास हो गया। वे सूढीं समाज के साथ-साथ तीन पुत्र गौतम, उत्पल, बबलू के अलावे नाती पोती का भरा परिवार को छोड़कर अंतिम विदाई लिए उनका समाज के उत्थान एवं सर्वांगीण विकास में अग्रणी भूमिका रही।

इनके निधन से समाज ही नहीं बल्कि क्षेत्र की बहुत बड़ी क्षति हुई। ‌सुबह 9:00 बजे अंतिम दर्शन के उपरांत शोभायात्रा निकाली गई जिसमें समाज के अध्यक्ष सौमेन मंडल ,सचिव उज्जवल कुमार मंडल, उपदेष्ठा समिति के सनत मंडल ,लखन चंद्र मंडल समाजसेवी बबलू दास ,वीरेंद्र पाल के अलावे गांव एवं क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।सुबह 10:00 बजे सामाजिक रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Related posts

टैंकर के बैटरी ब्लास्ट हो जाने से लगी भीषण आग

विधायक सविता महतो ने कराया 42 हजार का बिल माफ

आजाद ख़बर

पथ व भवन निर्माण विभाग के सचिव से मिले विधायक सविता महतो

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक