31.1 C
New Delhi
October 25, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

200 मीटर की दूरी पर दो पुलिया बनाए जाने पर सवालिया निशान

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड अंतर्गत कव्वाली थाना क्षेत्र के गांव कांटासोला में स्वर्णरेखा परियोजना के इंचा प्रमंडल द्वारा 200 मीटर के अंदर दो पुलिया एवं एक नाला बनाए जाने का आदिवासी मूलवासी विकास परिषद द्वारा विरोध जताया है। इनका कहना है कि इतने पास पास पुलिया एवं सालों भर सूखा रहने वाला नाला बनाया गया है, जिसका हम सब विरोध करते हैं और इस लूट खसोट के खिलाफ इंचा प्रमंडल एवं झारखंड के राज्यपाल को लिखित देकर जांच कर कार्रवाई की मांग करेंगे।

आदिवासी मूलवासी विकास परिषद के अध्यक्ष निरुप हांसदा एवं सचिव उज्जवल मंडल ने इंचा प्रमंडल के तहत स्वर्णरेखा परियोजना द्वारा कव्वाली थाना क्षेत्र के कांटासोला गांव के सामने कैनाल का निर्माण किया जा रहा है जिसका निरीक्षण करने पहुंचे एवं उनका कहना है कि 200 मीटर के अंदर ही दो – दो पुलिया एवं एक सिंचाई लाला बना दिया गया इसकी जरूरत नहीं थी। एक पुलिया से भी काम चल सकता था मगर इतने पास पास पुलिया एवं सालों भर सूखा रहने वाला सिंचाई नाला बनाया गया है। इससे पैसा का दुरुपयोग किया जा रहा है इस लूट खसोट को रोकने के लिए आदिवासी मूलवासी विकास परिषद द्वारा स्वर्णरेखा परियोजना के इंचा प्रमंडल एवं झारखंड के राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू को लिखित शिकायत कर जांच की मांग करेंगे।

Related posts

पथ व भवन निर्माण विभाग के सचिव से मिले विधायक सविता महतो

पिड़ित परिवार से मिले आशा कार्यकर्ता

ज़मीर आज़ाद

सरिस्का टाइगर रिज़र्व में 80 प्रतिशत से अधिक इलाके में आग पर काबू पा लिया गया

Zamir Azad

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक