October 25, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़व्यापार

हाता पुलिया निर्माण में ठेकेदार की मनमानी लोगों को हो रही है परेशानी

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

जमशेदपुर से हाता होते हुए उड़ीसा जोड़ने वाली मुख्य सड़क मार्ग हाता गोल चक्कर के नजदीक पुराना जर्जर पुलिया को तोड़कर नवनिर्मित पुलिया ठेकेदार द्वारा बनाया जा रहा है जो पिछले 3 से 4 महीने हो गया पुलिया के बगल में जो डायवर्सन बनाया गया है वह डायवर्सन रास्ता जर्जर हो चुका है 3 से 4 महीना पहले ठेकेदार द्वारा डायवर्सन बनाकर छोड़ दिया गया है न तो डायवर्सन में जल छिड़का जा किया रहा है और ना ही डायवर्सन के दोनों छोर में किनारे किनारे बैरिकेडिंग ही की गई है रेडियम भी नहीं लगाया गया है जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं वहीं जल का छिड़काव नहीं होने से काफी मात्रा में धूल कण उड़ रहे हैं

मैं आपको बता दूं कि बनी हुई डायवर्सन रोड में उड़ते हुए धूल के कारण आसपास के लोगों को रहना मुश्किल हो रहा है पुलिया के समीप स्थानीय दुकानदार वासुदेव गोप का कहना है कि पुलिया के नजदीक मेरा घर है दिन-रात हम लोग धूलकन से नहा रहे हैं जिससे दिन भर में तीन से चार बार नहाना पड़ता है धड़कन का वजह से सांस लेने में भी आदमी को दिक्कत होता है ठेकेदार को बार बार बोला जाता है कि डायवर्सन में पानी का छिड़काव किया जाए मगर पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है वही सेवानिवृत्त शिक्षक शंकर चंद्र गोप का कहना है कि हम कई बार ठेकेदार को बोलने के बाद भी नहीं सुनता मैं काफी चिंतित हूं कि डायवर्सन से कई राजनीतिक पार्टी के लोग विधायक एवं समाजसेवी कई लोग गुजरते हैं मगर इस ओर किसी का ध्यान नहीं जाता दिन-रात लोग धूल फांक रहे हैं कई बार दुर्घटनाएं भी घटित हो गई हैं डायवर्सन में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं बरसात के समय में दिखता नहीं रोड इसकी मरम्मति होनी चाहिए साथ ही पुलिया का निर्माण जल्द से जल्द होना चाहिए ताकि यहां आस-पास के रहने वाले लोग इस धूलकन से निजात मिल सके

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

नीमडीह जिलापरिषद अनिता पारित ने दी आजसू महिला प्रदेश उपाध्यक्ष से इस्तीफा

आजाद ख़बर

अज्ञात वाहन की धक्के से 62 वर्षीय वृद्ध की मौत

चांडिल के सोमनाथ प्रमाणिक अपनी कलाओं से लोगों का खूब जीत रहा है दिल।

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक