18.1 C
New Delhi
November 21, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राज्य

ईचागढ़ एवं पोटका के विधायक पहुंचे चांडिल डैम, किया जल विद्युत परियोजना का निरीक्षण

जगन्नाथ चटर्जी  (संवाददाता चांडिल)

 

दोनों विधायक ने कहा मुख्यमंत्री को इस संबंध में कराएंगे अवगत।

चांडिल: सरायकेला- खरसावां जिले के चांडिल स्थित स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के तहत वर्षो से अधूरे पड़े जल विद्युत परियोजना को चालू कराने तथा चांडिल डैम में पर्यटन की दिशा में विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ईचागढ़ के विधायक सविता महतो और पोटका के विधायक संजीव सरदार ने चांडिल डैम पहुंचे तथा जलसंसाधन विभाग के पदाशिकारियोँ के साथ बैठक कर चर्चा की। दोनों विधायको ने चांडिल डैम के पर्यटन स्थल एवं जल विद्युत परियोजना का निरीक्षण की तथा ताज़ा हालात की जानकारी ली। जल विद्युत परियोजना के सहायक अभियंता मधुकर ने विधायक को बताया कि बिजली उत्पादन के लिए एक यूनिट बनकर तैयार है तथा दूसरा यूनिट का काम साठ फीसदी पूरा हो चुका है। जल विद्युत परियोजना के चालू नहीं होने से प्रति वर्ष सरकार को करोड़ो का नुकसान हो रहा है। इस मौके पर नौका विहार समिति ने विधायक से चांडिल डैम में बोटिंग को अविलंब चालू कराने की मांग की ताकि नव वर्ष में आने वाले पर्यटक बोटिंग का आनंद उठा सके। झामुमो कार्यकर्ताओं ने चांडिल डैम में गलत योजनाओं क़े चयन किये जाने पर सवाल खड़े किए तथा विधायक से इसकी शिकायत की। एसडीओ रंजीत लोहरा ने नववर्ष को देखते हुए सुरक्षा को लेकर नौकाविहार स्थल में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का समिति को निर्देश दिया। दोनो विधायकों ने कहा कि चांडिल डैम में पर्यटन का विकास और जल विद्युत परियोजना को चालू करने को लेकर वे लोग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलेंगे। इस मौके पर झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंब्रम, चारु किस्कू, तरुण दे, काबलु महतो, श्यामल मार्डी, नारायण गोप सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related posts

सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी ने बंद को लेकर दी कड़ी प्रतिक्रिया

आजाद ख़बर

बासासाई टोला में नहीं हैं पीने की पानी का कोई साधन: पश्चिम सिंहभूम

आजाद ख़बर

खड़ी ट्रक में मिली लाश,गला घोंटकर हत्या कर दी गई

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक