फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)
चाण्डिल: चांडिल प्रखंड अन्तर्गत डैम स्थित शीशमहल के सभागार में चांडिल मध्य और चौका मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय सोशल मिडिया की फायदे विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम आयोजन किया।प्रशिक्षण शिविर में राँची लोकसभा से सांसद संजय सेठ उपस्थित थे। प्रशिक्षण शिविर में सर्वप्रथम भाजपा के शीर्ष पुरुष रहे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात वंदे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।शिविर में सिमडेगा के जिला प्रभारी शैलेंद्र सिंह द्वारा भाजपा का इतिहास और विकास विषय पर सत्र को संबोधित किया गया, तत्पश्चात जिला मीडिया प्रभारी श्री राकेश मिश्रा के द्वारा सोशल मीडिया के बारीकियों और इसके फायदों तथा इसके बेहतर इस्तेमाल के तरीकों पर उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की गई, इसके बाद प्रशिक्षण के कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए श्री विजय सिंह ने सुरक्षा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प बिषय पर अपनी बात रखी,तत्पश्चात भोजनावकाश हुआ उसके बाद श्री जगदीश मंडल ने भाजपा की विचारधारा बिषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी कार्यकर्ताओं को दिया। चंद्रमा पांडे ने पिछले छः वर्षो में अंत्योदय का प्रयत्न के विषय पर कार्यकर्ताओं के बीच में अपनी बातों को रखा, इस अवसर पर इंचागढ़ विधानसभा के काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।