32.9 C
New Delhi
May 4, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

प्रतिमा रानी मंडल के निदेश पर पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल द्वारा कल जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी (पूर्वी सिंहभूम) से मुलाकात

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका के जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल के निदेश पर पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल द्वारा कल जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी (पूर्वी सिंहभूम) से मुलाकात कर ‘ ग्रीन कार्ड ‘ (रासन कार्ड) के बारे में बिशेष जानकारी प्राप्त करने के क्रम में ये पता चला की झारखण्ड सरकार द्वारा जारी कि जा रही ग्रीन कार्डों में गरीबों को सिर्फ अनाज ही प्राप्त होगा – पी.एच.कार्डों के जैसा इसमें मेडिकल सुविधा आदि कोई भी दूसरी सरकारी सुविधा प्राप्त नहीं होगा. पता चला की ग्रीन कार्ड प्रत्येक प्रखंडों में भेजी जा रही हे तथा बहत जल्द लाभुकों के हाथों में होगी. साथ ही पूर्व पार्षद द्वारा जब रासन कार्डों में छूटे हुए सदस्यों के नाम चढ़वाने में ऑनलाइन आवेदन किये जाने के बावजूद अत्यंत विलम्ब होने के कारण जनता की परेशानीओं को बताया गया तो जानकारी मिली की जिला स्तर में वर्ष – 2017 से नाम चढ़वाने की पेंडिंग ऑनलाइन आवेदनों का काम शुरू कर दी गयी हे – डी.एस.ओ. ने बताये की एक ओर गलत कार्डों को डिलीट करवाने की प्रक्रिया भी चल रही हे तो वंही दूसरी ओर जोड़ने की प्रक्रिया भी तेजी से जारी हे. डी.एस.ओ.द्वारा पूर्व पार्षद श्री मंडल को बहत जल्द टारगेट पूरा करने की अश्वस्थ की गयी.

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

कृषक मित्रों के संग रवि कार्यशाला की बैठक हुई सम्पन्न

आजाद ख़बर

नौकरी को सुरक्षित रखने के मुद्दे पर सहयोग एवं समर्थन की मांग: झारखंड

आजाद ख़बर

आदिवासी ” हो ” समाज के पदाधिकारियों ने मझगाँव क्षेत्र का किया भ्रमण

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक