November 27, 2025
खेलविदेश

टोक्यो ओलम्पिक को स्थगित किया जाना एक विकल्प : जापान प्रधानमंत्री

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार को संसद में कहा कि कोरोनवायरस के कारण ओलम्पिक खेलों को स्थगित किया जा सकता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री ने विश्व भर के खेल संगठनों से बन रहे दबाव के चलते खेलों को स्थगित करने की बात कही हो।

आबे ने कहा, इस स्थिति में खेलों का आयोजन करना मुश्किल है। हमने खिलाड़ियों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए खेलों को स्थगित करने का फैसला लिया है। आबे ने साथ ही कहा कि खेलों को रद्द किया जाना विकल्प नहीं है।

आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने रविवार को खिलाड़ियों को लिए एक ओपन लेटर में कहा है कि वह टोक्यो ओलम्पिक-2020 समिति और जापानी सराकर से लंबी चर्चा करेंगे। बाख ने कहा, आईओसी इस बात को लेकर आश्वस्त है कि अगले चार सप्ताह में चर्चा के अंतिम पड़ाव पर पहुंच जाएगी।

–आईएएनएस।

Related posts

कोरोना वायरस: नर्सिंग होम में बढ़ती मृतक संख्या को लेकर न्यूयॉर्क के गवर्नर की आलोचना

भारतीय सहायता भेजे जाने पर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर लागू की शर्तें

कोरोना वायरस के मद्देनजर जुलाई में होने वाले सभी रग्बी मैचों को किया गया स्थगित

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक