28.1 C
New Delhi
July 1, 2025
तकनीक

लावा ने 20 प्रतिशत क्षमता के साथ विनिर्माण परिचालन शुरू किया

घरेलू मोबाइल फोन विनिर्माता कंपनी लावा ने 20 प्रतिशत क्षमता के साथ अपना विनिर्माण परिचालन फिर शुरू कर दिया है।

लावा ने बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने नोएडा के विनिर्माण संयंत्र में उत्पादन फिर शुरू कर दिया है। कंपनी अभी अपनी उत्पादन क्षमता के 20 प्रतिशत पर परिचालन कर रही है। कंपनी को इससे लिए राज्य प्राधिकरणों की अनुमति मिल गई है। फिलहाल कंपनी के 3,500 में से 600 कर्मचारी काम कर रहे हैं।’’

सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा के बाद से इस संयंत्र में परिचालन बंद था। कंपनी ने कहा कि इस दौरान वह अपने चीन के संयंत्र के जरिये निर्यात प्रतिबद्धताओं को पूरा कर रही थी।

सरकार ने मोबाइल फोन कंपनियों को अपने कारखानों में परिचालन शुरू करने की अनुमति दे दी हैं लेकिन कलपुर्जों की आपूर्ति तथा श्रमबल की उपलब्धता को लेकर कंपनियों को परेशानी आ रही है।

लावा के मुख्य विनिर्माण अधिकारी संजीव अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम सरकार के मोबाइल फोन कंपनियों को परिचालन शुरू करने की अनुमति के फैसले का स्वागत करते हैं। हालांकि, हमें श्रमबल और सामग्री की कमी की वजह से कुछ चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है। हालांकि, शुरुआती चरण में उत्पादन के लिए हमारे पास पर्याप्त भंडार है।’’

अग्रवाल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जल्द कलपुर्जों की आपूर्ति करने वाले कारखानों में भी उत्पादन शुरू होगा।

Related posts

सभी फेक कोरोना वायरस ऐप एप्पल स्टोर से होंगे डिलीट

अगले 30 सालों का आकलन कर नगर विकास की योजनाएं बनाने का निर्देश: झारखंड

आजाद ख़बर

स्मार्ट सिटी रियल टाईम रैकिंग में स्मार्ट सिटी रांची अब चौथे नंबर पर

Zamir Azad

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक