रोम: सोमवार सुबह रोम में 3.3 की तीव्रता का भूकम्प को महसूस किया गया, फिलहाल इससे जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। आपको बता दे यहां पहली बार नहीं बल के अक्सर इटली में भूकम्प के ऐसे झटके महसूस किए जाते हैं। ज्ञात हो कि साल 2016 में आए भीषण भूकम्प में यहां सैकड़ों लोग मारे गए थे और काफी नुकसान भी उठाना पड़ा था।
रोम में सोमवार सुबह भूकम्प के मामूली झटके महसूस किए गए लेकिन जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है। इटली भूविज्ञान संस्थान का कहना है कि सुबह साढ़े पांच बजे 3.3 की तीव्रता का भूकम्प आया।
इसका केन्द्र राजधानी के उत्तर में स्थित एक छोटे से शहर फोंटे नुओवा में 11 किलोमीटर की गहराई में रिकॉर्ड किया गया। इटली में अक्सर भूकम्प के झटके महसूस किए जाते हैं और 2016 में आए भीषण भूकम्प में यहां सैकड़ों लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा था।