
छत्तीसगढ़: कांकेर जिले में कोयलीबेड़ा विकासखंड के मंडागांव के पूर्व सरपंच घस्सुराम उसेंडी की माओवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक श्री उसेंडी अपने परिवार के साथ सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम मदले गए थे, जहां मोटरसाइकिल सवार तीन माओवादी कार्यक्रम स्थल पहुंचे और पूर्व सरपंच को गोली मार दी। उन्हें गंभीर हालत में पखांजूर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे ने बताया कि इस घटना को माओवादियों की स्मॉल एक्शन टीम ने अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अज्ञात माओवादियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। इधर, सुकमा जिले में माओवादियों ने पोलमपल्ली के ग्राम कोर्रापार में एक पटवारी की पिटाई कर दी।