
संसद का वर्षाकालीन सत्र 14 सितंबर को शुरू होगा और पहली अक्टूबर को संपन्न होगा।
लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्दा ने
लोकसभा का सत्र इस महीने की 14 तारीख से 9 बजे बुलाने को कहा है। राज्यसभा भी इसी दिन,
लेकिन अलग वक्त बैठक करेगी। कोविड-19 महामारी की रोकथाम के दिशानिर्देशों को ध्याख्न में
रखते हुए दोनों सदनों को अलग-अलग समय पर बैठकें शुरू करने को कहा गया है। कोविड-19 की
वजह से पहली बार किये जा रहे कई नये इंतजामों को पूरा करने के लिए तैयारियां पूरे जोरों पर हैं।
इनमें सभी सांसदों की स्वास्थ्य जांच, लोकसभा और राज्यसभा की बैठकों का अलग-अलग समय पर
आयोजन करना तथा एक-दूसरे के बीच दूरी बनाए रखने के नियम का पालन करने के लिए दीर्घाओं
तथा कक्षों का इस्तेमाल भी शामिल हैं।